दम घोंटु प्रदूषण से बचाव नहीं, दीपावली की खरीदारी जरुरी

दिल्ली की लगातार खराब होती वायु में भी सरोजनी नगर मार्केट की रौनक कम नहीं हुई है। बीते चार दिनों से धकम-धुक्की वाली भीड़ जमकर दीवाली की खरीदारियों में जुटी हुई है। एक तरफ जहां निरंतर गिरते ए.क्यू.आई ने दिल्ली वासियों के फेफड़े और गले जाम कर दिए है वहीं दूसरी ओर बाजार की भीड़ भारी जोखिम उठा रही हैं।

तीज-त्यौहार का सीजन आते ही क्रेता-विक्रेता के लेन-देन की प्रक्रिया तेज हो जाती है। घरों की साज-सजावट, नये कपड़े, जूते और तमाम चीजों की शापिंग शुरु हो जाती है। मामला तब गड़बड़ा जाता है जब खुशियों के बीच वायु प्रदूषण विलन बन कर आ जाता है। दिल्ली वासियॉ के लिए ये नई बात नहीं है जब उन्हें जहरीली हवाओं के बीच ही त्यौहार की तैयारियाँ करनी पड़ी हो। हर साल इसी तरह उन्हें दीपों का पर्व मनाना पड़ता है।

बीते रविवार राजधानी में ए.क्यू.आई स्तर 500 के पार पहुंच गया। लोगों को गले में दर्द और सांस लेने मे तकलीफ होने लगी थी। जिसे देखकर प्राथमिक स्कूलों को आनलाइन मोड मे संचालित करने के आदेश दिए गये थे। दूसरी ओर बाजारों में ज्यादातर महिलाएं बच्चों की छुट्टियों का आनंद लेकर उन्हें बाजार की सैर करा रही थी। 50 सिगरेट पीने के बराबर प्रदूषित हवा में लोग खरीदारी कर रहे थे।

Write a comment ...

Write a comment ...