कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ आदिवासी समूह द्वारा आंदोलन किए जाने पर हसदेव अरण्य की कटाई को रोका गया था। जंगल साफ करने का कारण अडानी जी को कोयला खनन के लिए पेड़- पौधे मुक्त साफ जमीन मुहैया कराना है।
सत्ता पलटते ही मंत्री जी ने जंगल साफ करने के आदेश जारी कर दिए और एक बड़े वर्ग में जंगल को साफ करने का खेल शुरू हो गया। जलवायु परिवर्तन पर रोना रोती है यह सरकार जंगलों का सफाया करने में लगी हुई हैं। जंगलों के बचाव में फेल है। यह क्षेत्र हजारों हाथियों का घर है।
Write a comment ...